SSC GD Syllabus In Hindi 2024 : एग्जाम से पहले जाने एसएससी जीडी सिलेबस हिंदी में
ssc gd syllabus in hindi |
SSC GD Syllabus In Hindi - एसएससी जीडी का सिलेबस हिंदी में संपूर्ण विवरण
- परीक्षा का नाम - SSC GD EXAM for nia, SSB, BSF, CRPF, CISF, SSB आदि।
- लेखक का नाम - ssc gd syllabus in hindi
- चयन प्रक्रिया - कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट ( CBT ), PHYSICAL EFFICIENCY TEST ( PET ), विस्तृत चिकित्सा परीक्षण ( DME)
- परीक्षा की समय अवधि - 60 minutes
- ऑनलाइन परीक्षा की भाषा - हिंदी & इंग्लिश
- प्रश्नों के प्रकार - बहुविकल्पीय प्रश्न ( MCQs)
- श्रेणी - government exam syllabus
- नेगेटिव मार्किंग - प्रत्येक एक गलत उत्तर के साथ 0.50 अंक काटे जाते हैं। या कहे तो 1/ 2 कान काटे जाते हैं।
- लेखक का नाम - ssc gd syllabus in hindi
- एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट - https://ssc.nic.in/
SSC GD Exam Pattern - एसएससी जीडी का एग्जाम पैटर्न
- SSC GD EXAM देने के लिए आपकी कम से कम क्वालिफिकेशन 10th पास होना चाहिए।
- इस परीक्षा को देने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए।
- एसएससी जीडी एग्जाम के लिए आपकी लंबाई पर्याप्त होना चाहिए।
- यह एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट ( CBT) होता है जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होता है।
- SSC GD EXAM की परीक्षा ऑनलाइन होती है।
- एसएससी जीडी एग्जाम की परीक्षा में कुल 80 प्रश्न पूछे जाते हैं जो 160 अंक का होता है, जिसमें से प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होता है।
- SSC GD EXAM में 80 प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 60 मिनट का समय दिया जाता है।
- इस परीक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी होता है किसी एक माध्यम से परीक्षार्थी SSC GD EXAM दे सकता है।
- इस परीक्षा में प्रत्येक एक गलत उत्तर के साथ आपके 0.5 अंक काटे जाते हैं।
- SSC GD EXAM मे क्रमशः जीके /जीएस, गणित, रिजनिंग व हिंदी या इंग्लिश में से कोई एक सब्जेक्ट करना होता है।
- परीक्षार्थी अपनी योग्यता के अनुसार हिंदी या अंग्रेजी किसी एक प्रश्न पत्र को हल कर सकता है।
- जो अभ्यार्थी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होता है उसे अगले चरण की परीक्षा फिजिकल टेस्ट देना होता है।
- सबसे अंत में जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट पास कर लेता है उसको मेडिकल के लिए बुलाया जाता है।
SSC GD Exam Pattern Subject Wise
- सामान्य बुद्धिमता ( reasoning ) - 20 question = 40 mark
- सामान्य अध्ययन - 20 question = 40 marka
- मैथमेटिक्स - 20 question = 40 marks
- हिंदी / अंग्रेजी - 20 question = 40 marks
- Total - 80 question = 160 marks
SSC GD चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा
- शारीरिक दक्षता परीक्षा
- शारीरिक मानक परीक्षा
- मेडिकल परीक्षा
SSC GD Syllabus In Hindi - एसएससी जीडी सिलेबस इन हिंदी
SSC GD GK Syllabus - एसएससी जीडी सामान्य ज्ञान सिलेबस
- भारत और उसके पड़ोसी देश
- खेल ( sport )
- इतिहास ( history )
- संस्कृति ( cultural )
- भूगोल ( geography )
- आर्थिक दृश्य ( economical sense )
- सामान्य राजनीति ( general poltics )
- भारतीय संविधान ( indian constitution )
- वैज्ञानिक अनुसंधान ( scientific research )
- सामान्य विज्ञान इत्यादि
SSC GD MATHEMATICS Syllabus - एसएससी जीडी गणित सिलेबस
- संख्या पद्धति ( number system )
- संपूर्ण संख्याओं की गणना
- दशमलव और अंश और संख्याओं के बीच संबंध
- मौलिक अंकगणित
- प्रतिशत ( percentage )
- अनुपात और समानुपात
- औसत ( average )
- ब्याज ( intrest )
- लाभ और हानि ( profit and lose )
- छूट ( discount )
- क्षेत्रमिति
- समय और दूरी ( time and distance )
- अनुपात और समय
- समय और कार्य आदि।
SSC GD REASONING SYLLABUS - एसएससी जीडी रिजनिंग सिलेबस
- ANALOGIES
- Similarities and differences
- Spatial visualization
- Spatial orientation
- Visual Memory
- Discrimination
- Observation
- Relation concept
- Arithmetical reasoning and figural classification
- Arithmetic number series
- Non verbal series
- Figural classification
- Coding and decoding
SSC GD SYLLABUS IN ENGLISH - एसएससी जीडी का सिलेबस इंग्लिश में
- Fill In The Blanks
- Error Sporting
- Phrase Replacement
- Synonyms And Antonyms
- Close Test
- Phrase And Idioms Meaning
- Spelling
- One Word Substitution
- Reading Comprehension
SSC GD SYLLABUS HINDI - एसएससी जीडी का सिलेबस हिंदी में
- संधि और संधि विच्छेद
- उपसर्ग
- प्रत्यय
- पर्यायवाची शब्द
- मुहावरे और लोकोक्तियां
- सामाजिक पदों की रचना का समास विग्रह
- विलोम शब्द
- शब्द युग्म
- वाक्यांशों के लिए एक सार्थक शब्द
- संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना
- अनेकार्थी शब्द
- वाक्य शुद्धि : अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण और वाक्य गत अशुद्धि का कारण
- वच्य : कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग
- क्रिया : सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ
- शब्द शुद्धि
- अंग्रेजी के परिभाषिक शब्दों के समानार्थी हिंदी शब्द
- सरल संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों हिंदी में रूपांतरण और हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण
- कार्यालय पत्रो से संबंधित ज्ञान
SSC GD CONSTABLE PET
SSC GD CONSTABLE PST
- UR/ OBC/SC - 170 CM
- ST - 162.5 cm
- UR/OBC/SC - 157 cm
- ST - 150 cm
- UR / OBC/SC - 80 CM - 85 CM
- ST - 76 cm - 81 cm
- UR/ OBC/SC/ST - NA
- UR/OBC/SC/ST - NA
- UR/OBC/SC/ST - 40 KG
SSC GD CONSTABLE FAQS
एसएससी जीडी क्या है?
एसएससी जीडी के अंतर्गत भारत सरकार के अधीन आने वाले सुरक्षाबलों की भर्ती की जाती है।
एसएससी जीडी के अंतर्गत सीआरपीएफ एनआईए सीआईएसएफ बीएसएफ आदि पदों पर भर्ती की जाती है।
एसएससी जीडी का फुल फॉर्म
एसएससी जीडी का फुल फॉर्म स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जनरल ड्यूटी होता है।
एसएससी जीडी के अंतर्गत आने वाली जॉब
एसएससी जीडी के अंतर्गत आने वाले सीआरपीएफ सीआईएसएफ आईटीबीपी बीएसएफ एसएसबी आदि पदों पर भर्ती की जाती है।
एसएससी जीडी की तैयारी कहां से करें
एसएससी जीडी की तैयारी करने के लिए आप ऑफलाइन किसी कोचिंग संस्थान का सहारा ले सकते हैं या आप ऑनलाइन भी किसी कोचिंग का सहारा ले सकते हैं दोनों माध्यम ही बहुत अच्छे हैं।
एसएससी जीडी में कौन लोग अप्लाई करते हैं
एसएससी जीडी में वह लोग अप्लाई करते हैं जिनकी क्वालिफिकेशन कम से कम 10th हो गई हो और वह 18 साल का हो गया हो।
Here are the answers to your questions In English
1. WHAT IS THE FULL FORM OF SSC GD?
- The full form of SSC GD is *Staff Selection Commission General Duty*.
2. WHAT IS THE SSC GD SALARY?
- The salary of an SSC GD constable ranges from ₹21,700 to ₹69,100 per month, depending on the location and other factors.
3. WHAT IS AN SSC GD JOB?
- An SSC GD job involves general duty roles in various Indian paramilitary forces such as BSF, CRPF, CISF, ITBP, and others. The responsibilities include border security, maintaining internal security, and law enforcement.
4. CAN A GIRL JOIN SSC GD?
- Yes, women can apply for SSC GD positions, and there are specific vacancies reserved for female candidates.
5. DOES SSC GD GET PENSION?
- Yes, SSC GD personnel are entitled to a pension after completing the required service period as per government norms.
6. WHAT IS THE PHYSICAL TEST IN SSC GD?
- The physical test in SSC GD includes Physical Efficiency Test (PET) and Physical Standard Test (PST). It involves running, height measurement, chest measurement (for males), and sometimes long jump or high jump.
7. WHAT IS THE AGE FOR GD?
- The age limit for SSC GD is generally between 18 and 23 years, with certain age relaxations for reserved categories.
8. Is Ssc Gd A Good Job?
- SSC GD is considered a good job for those interested in serving the country through paramilitary forces. It offers job security, a decent salary, and other benefits.
9. WHICH POST IS BEST IN SSC GD?
- While all posts have their own significance, the post of a Constable in the Border Security Force (BSF) or Central Reserve Police Force (CRPF) is often considered prestigious.
10. WHAT IS GD SALARY?
- The SSC GD salary is generally between ₹21,700 and ₹69,100 per month.
11. WHAT IS THE MTS SALARY?
- The salary of a Multi-Tasking Staff (MTS) in SSC ranges from ₹18,000 to ₹22,000 per month, depending on the pay level.
12. HOW TO PASS SSC GD EXAM?
- To pass the SSC GD exam, focus on studying the syllabus thoroughly, practice previous years' papers, take mock tests, and work on physical fitness for the PET/PST.
13. WHAT IS SSC GD ELIGIBILITY?
- The basic eligibility criteria for SSC GD include being an Indian citizen, having passed the 10th standard, and falling within the prescribed age limit (18-23 years).
14. CAN I JOIN SSC GD AFTER 12TH?
- Yes, you can join SSC GD after completing your 12th standard, as the minimum educational qualification required is passing the 10th standard.
15. WHICH SSC HAS THE HIGHEST SALARY?
- SSC Combined Graduate Level (CGL) posts, especially at higher levels, often offer the highest salaries, particularly for posts in Group B and C.
16. WHAT IS THE QUALIFICATION FOR SSC?
- The qualification for SSC exams varies by post. For SSC GD, the minimum qualification is passing the 10th standard. For higher posts like SSC CGL, a graduation degree is required.
17. WHAT IS LEVEL 7 SALARY IN SSC?
- Level 7 salary in SSC typically refers to a pay scale of ₹44,900 to ₹1,42,400 per month. This level is usually applicable to Group B posts such as Assistant Section Officer (ASO) and other similar positions.
एक टिप्पणी भेजें
1टिप्पणियाँ