यदि आप IAS Full Form Hindi जानने के लिए इस पेज पर आए हैं तो आप बिल्कुल सही सही जगह आए हैं। जैसा कि आप जानते हैं आईएस भारत की एक प्रतिष्ठित सिविल सेवा है। इसके अंतर्गत बहुत से युवाओं को रोजगार दिया जाता है। और आईएस जैसी जॉब को करने का हर एक परीक्षार्थी का सपना होता है।
तो आज हम IAS Full Form Hindi में जानने के साथ में यूपीएससी के माध्यम से जो भी पद आवंटित किए जाते हैं उनका भी Full Form Hindi में जानेंगे तथा यूपीएससी के एग्जाम पैटर्न और आईएएस कैसे बना जाए इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी।
तो हम सबसे पहले Ias Full Form Hindi में जानेंगे तथा उसके बाद Ips Full Form Hindi में जानेंगे और उसके बाद IFoS Full Form Hindi में जानेंगे उसके बाद अन्य पदों के बारे में भी जानेंगे।
IAS FULL FORM HINDI
IAS - Indian Administrative Service ( भारतीय प्रशासनिक सेवा )
IPS - Indian Police Service ( भारतीय पुलिस सेवा )
IFoS - Indian Forest Service ( भारतीय जंगल सेवा )
यदि आप यूपीएससी के सभी पदों के बारे में संपूर्ण जानकारी चाहते हैं तो आप इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं।
IAS IN HINDI
आप IAS full form तो जान लिए हैं, लेकिन आईएएस का फुल फॉर्म जानने मात्र से ही कोई आईएस नहीं बन जाता है। ना ही इसकी सही तरह से तैयारी कर सकता है। इसलिए आपको आईएएस बनना है, तो आपको इसकी संपूर्ण जानकारी होना चाहिए । क्योंकि बिना जानकारी के कोई भी लक्ष्य हासिल नहीं होता है चाहे वह कितना भी सरल हो या कितना भी कठिन हो।
आईएस क्या है - WHAT IS IAS IN HINDI
- IAS एक प्रशासनिक सेवा है, जिस की परीक्षा यूपीएससी के माध्यम से कराई जाती है।
- IAS एक ऐसी सरकारी नौकरी है जिसे भारत में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है।
- यह एक अस्थाई सर्विस होती है जिसमें किसी भी मंत्री या विधायक का किसी भी प्रकार से कोई भी हस्तक्षेप नहीं हो सकता।
- IAS मैं चयनित हुए अधिकारी को सस्पेंड केवल भारत का राष्ट्रपति ही कर सकता है।
- आईएस एक सार्वजनिक सेवा होती है।
- जो भी अधिकारी आईएएस कैडर के लिए चयनित होता है उसका ट्रेनिंग LBSNAA उत्तराखंड में होता है।
- आईएस भारत सरकार और राज्य सरकार की प्रमुख प्रशासनिक सर्विस है।
- आईएस के पास ही भारत की नीतियों को बनाने तथा उसे लागू करने की जिम्मेदारी होती है।
- इसके अंतर्गत आने वाले कुछ महत्वपूर्ण पद निम्न है।
- कैबिनेट सचिव
- जिला कलेक्टर
- मुख्य सचिव
- चुनाव आयुक्त
- आयुक्त
- सर्वजनिक क्षेत्र के इकाइयों के प्रमुख इत्यादि
IAS Officer कौन बन सकता है
आईएएस ऑफिसर बनने की योग्यता
यदि आप एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आपको आईएएस ऑफिसर बनने की योग्यता के बारे में संपूर्ण ज्ञान होना चाहिए क्योंकि बिना इसके ज्ञान के आप ना तो अच्छे से तैयारी कर सकते हैं। और ना ही एक ऑफिसर बनने की गुणवत्ता आपके अंदर आ सकती है।आईएएस ऑफिसर बनने के लिए एजुकेशन
- एक आईएएस ऑफिसर बनने के लिए एजुकेशन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि बिना एजुकेशन के आप आईएएस का आवेदन भी नहीं कर सकते हैं।
- इसलिए एक आईएएस ऑफिसर बनने के लिए आपको भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होना चाहिए।
- आईएएस ऑफिसर बनने के लिए यदि आपके पास किसी भी तकनीकी डिग्री है तो भी आप आईएस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- यदि कोई भी अभ्यर्थी अपने स्नातक के अंतिम वर्ष में है तो वह भी आईएएस के लिए अप्लाई कर सकता है।
राष्ट्रीयता - Nationalty
आईएएस के लिए उम्र - IAS AGE
- यदि कोई उम्मीदवार सामान्य कैटेगरी से आता है तो उसकी उम्र कम से कम 18 वर्ष व अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए।
- यदि कोई उम्मीदवार ओबीसी कैटेगरी से आता है तो उसकी उम्र कम से कम 18 वर्ष व अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।
- यदि कोई उम्मीदवार एससी,एसटी कैटेगरी से आता है तो उसकी उम्र कम से कम 18 वर्ष व अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए।
- यदि कोई उम्मीदवार शारीरिक रूप से दिव्यांग है तो उसकी कम से कम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए वह अधिकतम कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं है।
आईएएस के लिए शारीरिक दक्षता
आईएएस की परीक्षा में कितने बार शामिल हो सकते हैं
- सामान्य - 6 Times
- ओबीसी - 9 Times
- Sc-st - Unlimited
- शारीरिक रूप से विकलांग - Unlimited
आईएएस परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें
- यदि आप आईएएस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आप इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी मापदंडों को पूरा करते हैं या नहीं।
- यदि आप आईएएस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसका ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से साधन उपलब्ध है। आपके द्वारा चुना गया कोई भी माध्यम आपको इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आहार्य करेगा।
- आईएएस परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले आप यह सुनिश्चित करने की आप की तैयारी पूर्ण रूप से संपन्न है, या नहीं क्योंकि इसमें शामिल होने के लिए कुछ गिने चांस ही मिलते हैं। इसलिए पहले आप पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाएं कि आपकी पूर्ण रूप से तैयारी हो गई है तभी आप इसमें आवेदन करें।
- आईएएस परीक्षा के लिए आप ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। जो नीचे दिया गया है।
UPSC KI WEBSITE - www.upsc.gov.in
आईएएस की परीक्षा प्रक्रिया क्या है - WHAT IS IAS EXAM PROCESS
- IAS की परीक्षा 3 चरणों में होती है।
- पहले चरण की परीक्षा को prilism परीक्षा कहते हैं।
- दूसरे चरण की परीक्षा को मेन परीक्षा कहते हैं।
- तीसरे चरण की परीक्षा को इंटरव्यू परीक्षा कहते हैं।
- आईएएस की परीक्षा प्रक्रिया में जो अभ्यार्थी प्री परीक्षा को पास कर लेता है उसका चुनाव mains परीक्षा के लिए होता है। तथा इसके बाद इंटरव्यू होता है।
- आईएएस के परीक्षा के लिए प्री एग्जाम मे 2 क्वेश्चन पेपर होते हैं। जिसमें से एक Gk/ gs का क्वेश्चन पेपर होता है तथा दूसरा csat का होता है। जिसमें से जीके जीएस के पेपर के अनुसार मेरिट बनती है। तथा सीसैट के एग्जाम में केवल 33% क्वालीफाइंग मार्क्स होता है, जोकि बहुत ही इंपॉर्टेंट है।
- जो अभ्यर्थी प्री एग्जाम क्वालीफाई करते हैं उसके बाद उनका मेंस के लिए चयन किया जाता है।
- जो भी अभ्यर्थी मेंस का एग्जाम देते हैं तथा मेरिट लिस्ट में आते हैं उनको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
यूपीएससी के अंतर्गत आने वाले पोस्ट
1. ALL INDIA CIVIL SERVICE - अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा
- INDIAN ADMINISTRATIVE SERVICE - IAS
- INDIAN POLICE SERVICE - IPS
- INDIAN FOREST SERVICE - IFoS
2. GROUP A SERVICE - समूह A सिविल सर्विस
- Indian Foreign Service (IFS) - भारतीय विदेश सेवा
- Indian Audit and Accounts Service (IAAS) - भारतीय ऑडिट एंड अकाउंट्स सेवा
- Indian Civil Accounts Service (ICAS) -भारतीय सिविल अकाउंट सेवा
- Indian Corporate Law Service (ICLS) - भारतीय कॉरपोरेट लॉ सेवा
- Indian Defence Accounts Service (IDAS) - भारतीय डिफेंस अकाउंट सेवा
- Indian Defence Estates Service (IDES) - भारतीय डिफेंस इस्टेट सेवा
- Indian Information Service (IIS) - भारतीय सूचना सेवा
- Indian Ordnance Factories Service (IOFS) - भारतीय ऑर्डनेंस फैक्ट्री सेवा
- Indian Communication Finance Services - भारतीय कम्युनिकेशन फाइनेंस सेवा (ICFS)
- Indian Postal Service (IPoS) - भारतीय डाक सेवा
- Indian Railway Accounts Service (IRAS) - भारतीय रेलवे अकाउंट सेवा
- Indian Railway Personnel Service (IRPS) - भारतीय रेलवे पर्सनल सेवा
- Indian Railway Traffic Service (IRTS) - भारतीय रेलवे ट्रैफिक सर्विस
- Indian Revenue Service (IRS) - भारतीय वित्त सेवा
- Indian Trade Service (ITS) - भारतीय ट्रेड सेवा
- Railway Protection Force (RPF) - भारतीय प्रोटेक्शन फॉर सेवा
GROUP 'B' SERVICE - समूह 'B' सिविल सर्विस
- सशस्त्र सेना मुख्यालय सिविल सेवा
- दानिक्स
- दनिप्स
- पांडिचेरी सिविल सेवा - Pondicherry Civil Service
- पांडिचेरी पुलिस सेवा - Pondicherry Police Service
आईएएस का पावर क्या होता है - WHAT IS IAS POWER
- भारतीय प्रशासनिक सेवा का सर्वोच्च अधिकारी आईएएस ऑफिसर होता है
- यदि किसी आईएएस अधिकारी के क्षेत्र में किसी भी अनैतिकता होती है तो वह उस क्षेत्र में कर्फ्यू भी लगा सकता है।
- जिले में होने वाली किसी भी घटना जिसमें पुलिस इंवॉल्व हो उसके लिए एक आईपीएस अधिकारी आईएएस अधिकारी के प्रति जवाबदेह होता है।
- किसी भी आईएएस अधिकारी के क्षेत्र में काम करने वाला कोई भी कर्मचारी अधिकारी उस क्षेत्र के आईएएस अधिकारी के प्रति जवाबदेह होता है।
- यदि कोई आईएएस ऑफिसर किसी जिले में कार्य करता है तो वह उस जिले का सबसे प्रथम अधिकारी होता है।
- चुनाव आयोग का जो चुनाव आयुक्त होता है वह एक आईएएस अधिकारी ही होता है।
- एक आईएएस अधिकारी भारत सरकार व राज्य सरकार के नीतियों को लागू करता है। तथा उनका सुचारू रूप से पालन हो रहा है या नहीं हो रहा इसकी निगरानी करना होता है।
- भारत के सरकारी तंत्र चाहे लोकसभा हो या राज्यसभा हो उनके सदस्यों के फंडों का लेखा-जोखा रखना यह एक आईएएस अधिकारी का काम होता है।
- सरकार के द्वारा नीतियां बनाई जाती हैं तथा एक आईएएस अधिकारी यह सुनिश्चित करता है कि उन नीतियों को सही रूप से लागू करना तथा पालन कर करवाना होता है।
- यदि एक आईएएस अधिकारी के कार्य क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना होती है तो उसकी सारी जिम्मेदारी एक आईएएस अधिकारी की होती है जोकि राज्य विधायिका के प्रति जवाब दे होता है।
- IAS अधिकारी के क्षेत्र में होने वाले विकास कार्य तथा कानून व्यवस्था को बनाए रखना आईएएस अधिकारी की जिम्मेदारी होती है।
- किसी आईएएस अधिकारी के द्वारा नीति बनाया जा सकता है वित्त के अनुसार लेकिन लागू करने का निर्णय उस मंत्री के पास होता है जिसके अंतर्गत वह आईएएस अधिकारी काम करता है।
- टैक्स कोड उससे संबंधित आईएएस अधिकारी के अंदर ही आते हैं।
- आईएएस अधिकारी का मुख्य काम होता है अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखना होता है।
- एक आईएएस अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट की तरह भी काम करता है।
- नीति बनाने के लिए वहां कहीं भी ट्रेवल कर सकता है।
- सर्वजनिक निधि केवल की निगरानी करना तथा उसका सुचारू रूप से उपयोग करन।
- नीति निर्माण के लिए मुख्य रूप से सचिव या अपर सचिव जिम्मेदार होते हैं जो एक आईएएस अधिकारी होता है।
FAQs
What Is The Salary Of IAS?
The salary of an IAS officer varies by rank and experience, starting from around ₹56,100 per month in the junior scale and increasing with seniority.What Is The Salary Of IAS Officer?
The salary depends on the officer's rank. For entry-level officers, it starts around ₹56,100 per month. Senior officers earn more, with salaries potentially exceeding ₹2,50,000 per month.What Is The Salary Of IAS Per Month?
The monthly salary starts around ₹56,100 for junior-scale officers and can exceed ₹2,50,000 for senior positions, including allowances.What Is The Salary Of IAS Officer Per Month?
The salary for a junior-scale IAS officer is approximately ₹90,000 to ₹1,00,000 per month, including allowances. For senior officers, it can exceed ₹2,50,000 per month.What Is The Salary Of IAS In India Per Month?
In India, the monthly salary of an IAS officer ranges from ₹90,000 to ₹1,00,000 for junior positions and can exceed ₹2,50,000 for senior positions.What Is The Salary Of IAS In India?
The salary of an IAS officer in India starts at around ₹56,100 per month and can go up to ₹2,50,000 or more per month, depending on rank and experience.What Is The Salary Of IAS Officer In India?
In India, the salary of an IAS officer ranges from approximately ₹56,100 to over ₹2,50,000 per month, depending on their rank and seniority.What Is The Salary Of IAS Officer Per Month In India?
The monthly salary for an IAS officer in India starts at about ₹90,000 and can exceed ₹2,50,000, including allowances and benefits.What Is The Salary Of IAS Per Year?
The annual salary for an IAS officer can range from approximately ₹10.8 lakh to over ₹30 lakh, depending on their rank and allowances.- यदि एक आईएएस ऑफिसर की संपूर्ण सैलरी की बात की जाए तो सभी तरह के भत्ते मिलाकर लगभग ₹200000 की सैलरी प्राप्त करते हैं।
- एक आईएएस अधिकारी की और एवरेज सैलरी 80000 के आसपास होती है लेकिन यह उसके चयन पद पर डिपेंड करता है कि उसकी सैलरी कितनी होगी।
- जूनियर स्केल - ₹ 15600 से ₹ 39100, ग्रेड पे - 5400
- सीनियर स्केल- ₹ 15600 से ₹ 39100, ग्रेड पे - 6600
- कनिष्क प्रशासनिक स्केल - ₹ 15600 से 39100, ग्रेड पे - 7600
- चयन ग्रेड - ₹37400 से 67000, ग्रेड पे - 8700
- सुपर टाइम स्केल - ₹37400 से ₹67000, ग्रेड पे - 10000
- सुपर टाइम स्केल से ऊपर - ₹67000 से ₹80000
- सरकारी आवास
- घर में रसोईया और माली
- सरकारी वाहन
- मोबाइल, टेलीफोन की सुविधा
- Retire होने के बाद मिलने वाली पेंशन
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ